सभोपदेशक 7:5-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

5. मूर्खों के गीत सुनने से बुद्धिमान की घुड़की सुनना उत्तम है।

6. क्योंकि मूर्ख की हंसी हांडी के नीचे जलते हुए कांटो ही चरचराहट के समान होती है; यह भी व्यर्थ है।

7. निश्चय अन्धेर से बुद्धिमान बावला हो जाता है; और घूस से बुद्धि नाश होती है।

सभोपदेशक 7