यूहन्ना 2:1-4 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. फिर तीसरे दिन गलील के काना में किसी का ब्याह था, और यीशु की माता भी वहां थी।

2. और यीशु और उसके चेले भी उस ब्याह में नेवते गए थे।

3. जब दाखरस घट गया, तो यीशु की माता ने उस से कहा, कि उन के पास दाखरस नहीं रहा।

4. यीशु ने उस से कहा, हे महिला मुझे तुझ से क्या काम? अभी मेरा समय नहीं आया।

यूहन्ना 2