यहोशू 15:21-27 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

21. और यहूदियों के गोत्र के किनारे- वाले नगर दक्खिन देश में एदोम के सिवाने की ओर ये हैं, अर्थात कबसेल, एदेर, यागूर,

22. कीना, दीमोना, अदादा,

23. केदेश, हासोर, यित्नान,

24. जीप, तेलेम, बालोत,

25. हासोर्हदत्ता, करिय्योथेस्रोन, (जो हासोर भी कहलाता है),

26. और अमाम, शमा, मोलादा,

27. हसर्गद्दा, हेशमोन, बेत्पालेत,

यहोशू 15