यहेजकेल 15:1-3 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा,

2. हे मनुष्य के सन्तान, सब वृक्षों में अंगूर की लता की क्या श्रेष्टता है? अंगूर की शाखा जो जंगल के पेड़ों के बीच उत्पन्न होती है, उस में क्या गुण है?

3. क्या कोई वस्तु बनाने के लिये उस में से लकड़ी ली जाती, वा कोई बर्तन टांगने के लिये उस में से खूंटी बन सकती है?

यहेजकेल 15