12. और उस ने उन्हें बहुत चिताया, कि मुझे प्रगट न करना॥
13. फिर वह पहाड़ पर चढ़ गया, और जिन्हें वह चाहता था उन्हें अपने पास बुलाया; और वे उसके पास चले आए।
14. तब उस ने बारह पुरूषों को नियुक्त किया, कि वे उसके साथ साथ रहें, और वह उन्हें भेजे, कि प्रचार करें।
15. और दुष्टात्माओं के निकालने का अधिकार रखें।
16. और वे ये हैं: शमौन जिस का नाम उस ने पतरस रखा।