मरकुस 14:55-59 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

55. महायाजक और सारी महासभा यीशु के मार डालने के लिये उसके विरोध में गवाही की खोज में थे, पर न मिली।

56. क्योंकि बहुतेरे उसके विरोध में झूठी गवाही दे रहे थे, पर उन की गवाही एक सी न थी।

57. तब कितनों ने उठकर उस पर यह झूठी गवाही दी।

58. कि हम ने इसे यह कहते सुना है कि मैं इस हाथ के बनाए हुए मन्दिर को ढ़ा दूंगा, और तीन दिन में दूसरा बनाऊंगा, जो हाथ से न बना हो।

59. इस पर भी उन की गवाही एक सी न निकली।

मरकुस 14