मरकुस 14:42-46 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

42. उठो, चलें: देखो, मेरा पकड़वाने वाला निकट आ पहुंचा है॥

43. वह यह कह ही रहा था, कि यहूदा जो बारहों में से था, अपने साथ महायाजकों और शास्त्रियों और पुरनियों की ओर से एक बड़ी भीड़ तलवारें और लाठियां लिए हुए तुरन्त आ पहुंची।

44. और उसके पकड़ने वाले ने उन्हें यह पता दिया था, कि जिस को मैं चूमूं वही है, उसे पकड़ कर यतन से ले जाना।

45. और वह आया, और तुरन्त उसके पास जाकर कहा; हे रब्बी और उस को बहुत चूमा।

46. तब उन्होंने उस पर हाथ डालकर उसे पकड़ लिया।

मरकुस 14