मरकुस 13:16-19 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

16. और जो खेत में हो, वह अपना कपड़ा लेने के लिये पीछे न लौटे।

17. उन दिनों में जो गर्भवती और दूध पिलाती होंगी, उन के लिये हाय हाय!

18. और प्रार्थना किया करो कि यह जाड़े में न हो।

19. क्योंकि वे दिन ऐसे क्लेश के होंगे, कि सृष्टि के आरम्भ से जो परमेश्वर ने सृजी है अब तक न तो हुए, और न कभी फिर होंगे।

मरकुस 13