मरकुस 10:43-45 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

43. पर तुम में ऐसा नहीं है, वरन जो कोई तुम में बड़ा होना चाहे वह तुम्हारा सेवक बने।

44. और जो कोई तुम में प्रधान होना चाहे, वह सब का दास बने।

45. क्योंकि मनुष्य का पुत्र इसलिये नहीं आया, कि उस की सेवा टहल की जाए, पर इसलिये आया, कि आप सेवा टहल करे, और बहुतों की छुड़ौती के लिये अपना प्राण दे॥

मरकुस 10