25. अब हमारे यहां सात भाई थे; पहिला ब्याह करके मर गया; और सन्तान न होने के कारण अपनी पत्नी को अपने भाई के लिये छोड़ गया।
26. इसी प्रकार दूसरे और तीसरे ने भी किया, और सातों तक यही हुआ।
27. सब के बाद वह स्त्री भी मर गई।
28. सो जी उठने पर, वह उन सातों में से किस की पत्नी होगी? क्योंकि वह सब की पत्नी हो चुकी थी।