मत्ती 13:6-10 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

6. पर सूरज निकलने पर वे जल गए, और जड़ न पकड़ने से सूख गए।

7. कुछ झाड़ियों में गिरे, और झाड़ियों ने बढ़कर उन्हें दबा डाला।

8. पर कुछ अच्छी भूमि पर गिरे, और फल लाए, कोई सौ गुना, कोई साठ गुना, कोई तीस गुना।

9. जिस के कान हों वह सुन ले॥

10. और चेलों ने पास आकर उस से कहा, तू उन से दृष्टान्तों में क्यों बातें करता है?

मत्ती 13