भजन संहिता 94:4-8 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

4. वे बकते और ढ़िठाई की बातें बोलते हैं, सब अनर्थकारी बड़ाई मारते हैं।

5. हे यहोवा, वे तेरी प्रजा को पीस डालते हैं, वे तेरे निज भाग को दु:ख देते हैं।

6. वे विधवा और परदेशी का घात करते, और अनाथों को मार डालते हैं;

7. और कहते हैं, कि याह न देखेगा, याकूब का परमेश्वर विचार न करेगा॥

8. तुम जो प्रजा में पशु सरीखे हो, विचार करो; और हे मूर्खों तुम कब तक बुद्धिमान हो जाओगे?

भजन संहिता 94