भजन संहिता 9:18-20 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

18. क्योंकि दरिद्र लोग अनन्तकाल तक बिसरे हुए न रहेंगे, और न तो नम्र लोगों की आशा सर्वदा के लिये नाश होगी।

19. उठ, हे परमेश्वर, मनुष्य प्रबल न होने पाए! जातियों का न्याय तेरे सम्मुख किया जाए।

20. हे परमेश्वर, उन को भय दिला! जातियां अपने को मनुष्य मात्र ही जानें।

भजन संहिता 9