भजन संहिता 78:21-26 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

21. यहोवा सुनकर क्रोध से भर गया, तब याकूब के बीच आग लगी, और इस्त्राएल के विरुद्ध क्रोध भड़का;

22. इसलिए कि उन्होंने परमेश्वर पर विश्वास नहीं रखा था, न उसकी उद्धार करने की शक्ति पर भरोसा किया।

23. तौभी उसने आकाश को आज्ञा दी, और स्वर्ग के द्वारों को खोला;

24. और उनके लिये खाने को मन्ना बरसाया, और उन्हे स्वर्ग का अन्न दिया।

25. उन को शूरवीरों की सी रोटी मिली; उसने उन को मनमाना भोजन दिया।

26. उसने आकाश में पुरवाई को चलाया, और अपनी शक्ति से दक्खिनी बहाई;

भजन संहिता 78