भजन संहिता 44:16-19 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

16. और शत्रु और बदला लेने वालों के कारण, बुरा- भला कहने वालों और निन्दा करने वालों के कारण।

17. यह सब कुछ हम पर बीता तौभी हम तुझे नहीं भूले, न तेरी वाचा के विषय विश्वासघात किया है।

18. हमारे मन न बहके, न हमारे पैर तरी बाट से मुड़े;

19. तौभी तू ने हमें गीदड़ों के स्थान में पीस डाला, और हम को घोर अन्धकार में छिपा दिया है॥

भजन संहिता 44