भजन संहिता 145:7-10 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

7. लोग तेरी बड़ी भलाई का स्मरण करके उसकी चर्चा करेंगे, और तेरे धर्म का जयजयकार करेंगे॥

8. यहोवा अनुग्रहकारी और दयालु, विलम्ब से क्रोध करने वाला और अति करूणामय है।

9. यहोवा सभों के लिये भला है, और उसकी दया उसकी सारी सृष्टि पर है॥

10. हे यहोवा, तेरी सारी सृष्टि तेरा धन्यवाद करेगी, और तेरे भक्त लोग तुझे धन्य कहा करेंगे!

भजन संहिता 145