भजन संहिता 125:2-4 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

2. जिस प्रकार यरूशलेम के चारों ओर पहाड़ हैं, उसी प्रकार यहोवा अपनी प्रजा के चारों ओर अब से लेकर सर्वदा तक बना रहेगा।

3. क्योंकि दुष्टों का राजदण्ड धर्मियों के भाग पर बना न रहेगा, ऐसा न हो कि धर्मी अपने हाथ कुटिल काम की ओर बढ़ाएं॥

4. हे यहोवा, भलों का, और सीधे मन वालों का भला कर!

भजन संहिता 125