भजन संहिता 119:21-24 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

21. तू ने अभिमानियों को, जो शापित हैं, घुड़का है, वे तेरी आज्ञाओं की बाट से भटके हुए हैं।

22. मेरी नामधराई और अपमान दूर कर, क्योंकि मैं तेरी चितौनियों को पकड़े हूं।

23. हाकिम भी बैठे हुए आपास में मेरे विरुद्ध बातें करते थे, परन्तु तेरा दास तेरी विधियों पर ध्यान करता रहा।

24. तेरी चितौनियां मेरा सुखमूल और मेरे मन्त्री हैं॥

भजन संहिता 119