भजन संहिता 115:13-16 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

13. क्या छोटे क्या बड़े जितने यहोवा के डरवैये हैं, वह उन्हें आशीष देगा॥

14. यहोवा तुम को और तुम्हारे लड़कों को भी अधिक बढ़ाता जाए!

15. यहोवा जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है, उसकी ओर से तुम अशीष पाए हो॥

16. स्वर्ग तो यहोवा का है, परन्तु पृथ्वी उसने मनुष्यों को दी है।

भजन संहिता 115