भजन संहिता 105:14-17 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

14. परन्तु उसने किसी मनुष्य को उन पर अन्धेर करने न दिया; और वह राजाओं को उनके निमित्त यह धमकी देता था,

15. कि मेरे अभिषिक्तों को मत छुओ, और न मेरे नबियों की हानि करो!

16. फिर उसने उस देश में अकाल भेजा, और अन्न के सब आधार को दूर कर दिया।

17. उसने यूसुफ नाम एक पुरूष को उन से पहिले भेजा था, जो दास होने के लिये बेचा गया था।

भजन संहिता 105