प्रेरितों के काम 12:1-3 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. उस समय हेरोदेस राजा ने कलीसिया के कई एक व्यक्तियों को दुख देने के लिये उन पर हाथ डाले।

2. उस ने यूहन्ना के भाई याकूब को तलवार से मरवा डाला।

3. और जब उस ने देखा, कि यहूदी लोग इस से आनन्दित होते हैं, तो उस ने पतरस को भी पकड़ लिया: वे दिन अखमीरी रोटी के दिन थे।

प्रेरितों के काम 12