नीतिवचन 2:9-12 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

9. तब तू धर्म और न्याय, और सीधाई को, निदान सब भली-भली चाल समझ सकेगा;

10. क्योंकि बुद्धि तो तेरे हृदय में प्रवेश करेगी, और ज्ञान तुझे मनभाऊ लगेगा;

11. विवेक तुझे सुरक्षित रखेगा; और समझ तेरी रक्षक होगी;

12. ताकि तुझे बुराई के मार्ग से, और उलट फेर की बातों के कहने वालों से बचाए,

नीतिवचन 2