निर्गमन 31:8-12 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

8. और सामान सहित मेज़, और सारे सामान समेत चोखे सोने की दीवट, और धूपवेदी,

9. और सारे सामान सहित होमवेदी, और पाए समेत हौदी,

10. और काढ़े हुए वस्त्र, और हारून याजक के याजक वाले काम के पवित्र वस्त्र, और उसके पुत्रों के वस्त्र,

11. और अभिषेक का तेल, और पवित्र स्थान के लिये सुगन्धित धूप, इन सभों को वे उन सब आज्ञाओं के अनुसार बनाएं जो मैं ने तुझे दी हैं॥

12. फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

निर्गमन 31