32. और उसके पीछे पीछे ये चले, अर्थात होशयाह और यहूदा के आधे हाकिम,
33. और अजर्याह, एज्रा, मशुल्लाम,
34. यहूदा, बिन्यामीन, शमायाह, और यिर्मयाह,
35. और याजकों के कितने पुत्र तुरहियां लिये हुए: अर्थात जकर्याह जो योहानान का पुत्र था, यह शमायाह का पुत्र, यह मत्तन्याह का पुत्र, यह मीकायाह का पुत्र, यह जक्कूर का पुत्र, यह आसाप का पुत्र था।