33. तब मूसा ने गादियों और रूबेनियों को, और यूसुफ के पुत्र मनश्शे के आधे गोत्रियों को एमोरियों के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग, दोनों के राज्यों का देश, नगरों, और उनके आसपास की भूमि समेत दे दिया।
34. तब गादियों ने दीबोन, अतारोत, अरोएर,
35. अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा,
36. बेतनिम्रा, और बेयारान नाम नगरों को दृढ़ किया, और उन में भेड़-बकरियों के लिये भेड़शाले बनाए।
37. और रूबेनियों ने हेशबोन, एलाले, और किर्यातैम को,