6. और शूशन राजगढ़ में यहूदियों ने पांच सौ मनुष्यों को घात कर के नाश किया।
7. और उन्होंने पर्शन्दाता, दल्पोन, अस्पाता,
8. पोराता, अदल्या, अरीदाता,
9. पर्मशता, अरीसै, अरीदै और वैजाता,
10. अर्थात हम्मदाता के पुत्र यहूदियों के विरोधी हामान के दसों पुत्रों को भी घात किया; परन्तु उनके धन को न लूटा।