इब्रानियों 7:20-23 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

20. और इसलिये कि मसीह की नियुक्ति बिना शपथ नहीं हुई।

21. (क्योंकि वे तो बिना शपथ याजक ठहराए गए पर यह शपथ के साथ उस की ओर से नियुक्त किया गया जिस ने उसके विषय में कहा, कि प्रभु ने शपथ खाई, और वह उस से फिर ने पछताएगा, कि तू युगानुयुग याजक है)।

22. सो यीशु एक उत्तम वाचा का जामिन ठहरा।

23. वे तो बहुत से याजक बनते आए, इस का कारण यह था कि मृत्यु उन्हें रहने नहीं देती थी।

इब्रानियों 7