अय्यूब 31:25-28 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

25. वा अपने बहुत से धन वा अपनी बड़ी कमाई के कारण आनन्द किया होता,

26. वा सूर्य को चमकते वा चन्द्रमा को महाशोभा से चलते हुए देखकर

27. मैं मन ही मन मोहित हो गया होता, और अपने मुंह से अपना हाथ चूम लिया होता;

28. तो यह भी न्यायियों से दण्ड पाने के योग्य अधर्म का काम होता; क्योंकि ऐसा कर के मैं ने सर्वश्रेष्ट ईश्वर का इनकार किया होता।

अय्यूब 31