अय्यूब 18:7-10 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

7. उसके बड़े बड़े फाल छोटे हो जाएंगे और वह अपनी ही युक्ति के द्वारा गिरेगा।

8. वह अपना ही पांव जाल में फंसाएगा, वह फन्दों पर चलता है।

9. उसकी एड़ी फन्दे में फंस जाएगी, और वह जाल में पकड़ा जाएगा।

10. फन्दे की रस्सियां उसके लिये भूमि में, और जाल रास्ते में छिपा दिया गया है।

अय्यूब 18