अय्यूब 12:18-22 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

18. वह राजाओं का अधिकार तोड़ देता है; और उनकी कमर पर बन्धन बन्धवाता है।

19. वह याजकों को लूटकर बन्धुआई में ले जाता और सामर्थियों को उलट देता है।

20. वह विश्वासयोग्य पुरुषों से बोलने की शक्ति और पुरनियों से विवेक की शक्ति हर लेता है।

21. वह हाकिमों को अपमान से लादता, और बलवानों के हाथ ढीले कर देता है।

22. वह अन्धियारे की गहरी बातें प्रगट करता, और मृत्यु की छाया को भी प्रकाश में ले आता है।

अय्यूब 12