2 शमूएल 5:13-18 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

13. जब दाऊद हेब्रोन से आया तब उसके बाद उसने यरूशलेम की और और रखेलियां रख लीं, और पत्नियां बना लीं; और उसके और बेटे बेटियां उत्पन्न हुई।

14. उसके जो सन्तान यरूशलेम में उत्पन्न हुए, उनके ये नाम हैं, अर्थात शम्मू, शोबाब, नातान, सुलैमान,

15. यिभार, एलोशू, नेपेग, यापी,

16. एलीशामा, एल्यादा, और एलीपेलेत।

17. जब पलिश्तियों ने यह सुना कि इस्राएल का राजा होने के लिये दाऊद का अभिषेक हुआ, तब सब पलिश्ती दाऊद की खोज में निकले; यह सुनकर दाऊद गढ़ में चला गया।

18. तब पलिश्ती आकर रपाईम नाम तराई में फैल गए।

2 शमूएल 5