2 तीमुथियुस 1:9-11 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

9. जिस ने हमारा उद्धार किया, और पवित्र बुलाहट से बुलाया, और यह हमारे कामों के अनुसार नहीं; पर अपनी मनसा और उस अनुग्रह के अनुसार है जो मसीह यीशु में सनातन से हम पर हुआ है।

10. पर अब हमारे उद्धारकर्ता मसीह यीशु के प्रगट होने के द्वारा प्रकाश हुआ, जिस ने मृत्यु का नाश किया, और जीवन और अमरता को उस सुसमाचार के द्वारा प्रकाशमान कर दिया।

11. जिस के लिये मैं प्रचारक, और प्रेरित, और उपदेशक भी ठहरा।

2 तीमुथियुस 1