2 इतिहास 10:18-19 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

18. तब राजा रहूबियाम ने हदोराम को जो सब बेगारों पर अधिकारी था भेज दिया, और इस्राएलियों ने उसको पत्थर्वाह किया और वह मर गया। तब रहूबियाम फुतीं से अपने रथ पर चढ़ कर, यरूशलेम को भाग गया।

19. यों इस्राएल दाऊद के घराने से फिर गया और आज तक फिरा हुआ है।

2 इतिहास 10