1 इतिहास 6:77-81 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

77. फिर शेष लेवियों अर्थात मरारियों को जबूलून के गोत्र में से तो अपनी अपनी चराइयों समेत शिम्मोन और ताबोर।

78. और यरीहो के पास की यरदन नदी की पूर्व और रूबेन के गोत्र में से तो अपनी अपनी चराइयों समेत जंगल का बेसेर, यहसा।

79. कदेमोत और मेपाता।

80. और गाद के गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत गिलाद का रामोत महनैम,

81. हेशोबोन और याजेर दिए गए।

1 इतिहास 6